आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने राम मंदिर न बनने की सूरत में देश में सीरिया जैसे हालात के अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को धमकी के रूप में नहीं लेना चाहिए बल्कि सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सपने में भी नहीं सोच सकता कि किसी को धमकी दूं।
वहीं श्रीश्री के बयान पर शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सीरिया जैसी स्थिति यहां पैदा नहीं हो सकती है। यहां पर बहुत सेक्युलर मुसलमान और सेक्युलर हिंदू रहते हैं। अगर ये मामले जल्दी नहीं सुधरे तो हिंदू और मुसलमानों के बीच जो दरार पैदा हो रही है, वह गहरी खाई बन सकती है।
बता दें कि श्रीश्री ने बयान दिया था कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा तो देश सीरिया बन जाएगा। अयोध्या विवाद को अदालत के बाहर ही सुलझाया जाना चाहिए। भगवान राम को किसी दूसरी जगह पैदा नहीं कराया जा सकता। मुसलमानों को राम जन्मभूमि पर दावा छोड़कर मिशाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को यह बात समझनी चाहिए कि अयोध्या उनका धार्मिक स्थल नहीं है।