चंडीगढ़, (विजय गौड़): सुखना लेक में माईग्रेटरी बर्ड्स ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन की भी टैंशन बढ़ गई है, क्योंकि इन विदेशी मेहमानों को ही मुख्य रूप से बर्ड फ्लू का कैरियर माना जाता है। इसलिए यू.टी. के एनिमल, हजबैंड्री एंड फिशरीज डिपार्टमैंट और फॉरैस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमैंट ने भी सुखना लेक में सर्विलांस तेज कर दी है।
कहीं हालात फिर से 2014 जैसे न हो जाएं इससे बचने के लिए डिपार्टमैंट ने वीरवार को इस सीजन की पहली सैंपलिंग प्रक्रिया पूरी की। सुखना लेक में आए इन विदेशी मेहमानों में से 50 बर्ड्स के सैंपल एकत्रित किए गए।
डिपार्टमैंट ये सैंपल्स शुक्रवार को जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी भेजेगा। सैंपल की रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन आगे की प्लानिंग करेगा। सूत्रों के अनुसार इस साल भी लेक में माईग्रेटरी बर्ड्स की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जिस कारण प्रशासन ने भी सैंपल लेने में तेजी दिखाई है।