एक मार्केट में बीते शनिवार को 12 से ज्यादा लोगों

सेक्टर-15 में आतंक मचाने वाले कुत्ते को था रैबिज, 12 से ज्यादा लोगों को काटा

सेक्टर-15 में आतंक मचाने वाले कुत्ते को था रैबिज, 12 से ज्यादा लोगों को काटा

सेक्टर-15 की एक मार्केट में बीते शनिवार को 12 से ज्यादा लोगों को काटने वाले कुत्ते को रैबिज था। कसौली के नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मरे हुए कुत्ते में रैबिज होने की पॉजिटिव रिपोर्ट दी है। गौरतलब है कि रविवार को सेक्टर-38 में कुत्ते की मौत हो गई थी। रिपोर्ट मिलने के बादनगर निगम के कर्मचारी सकते में हैं। 2015 में भी मनीमाजरा में जिस बच्ची साजिया की कुत्ते के काटने से मौत हुई थी, उस कुत्ते को भी रैबिज था।

रिपोर्ट मिलने के बाद कमिश्नर ने फिर से एमओएच टीम को निर्देश दिए हैं कि मंगलवार को सेक्टर-15 के सभी कुत्तों को फिर से एंटी रैबिज वैक्सिन दी जाए। निगम को आशंका है कि क्षेत्र के दूसरे लावारिस कुत्तों को भी रैबिज हो सकता है, क्योंकि मरने वाला कुत्ता एरिया के दूसरे कुत्तों के संपर्क में था। वीरवार को नगर निगम की टीम सभी मरीजों को काउंसिलिंग करने के लिए जाएगी। कुत्ते के मरने के पहले से ही मरीज डरे हुए हैं।

मरीजों पर निगम की खास नजर
रैबिज की पुष्टि होने के बाद नगर निगम के एमओएच विंग ने मरीजों पर निगरानी बढ़ा दी है। सेक्टर-15 के 8 मरीजों को मंगलवार को कोर्स का दूसरा सिरम लगना है जबकि अब कोर्स के अनुसार सभी मरीजों को 5 सिरम लगने जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *