सैक्टर-39 की गे्रन, फ्रूट और सब्जी मंडी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मंडी का एक हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन मुख्य भाग पर कंस्ट्रक्शन वर्क अभी पूरा नहीं हो सका। यू.टी. का स्टेट एग्रीकल्चर मार्कीटिंग बोर्ड अब मंडी के दूसरे फेज का विस्तार करने जा रहा है। इसके लिए बोर्ड ने कंसल्टैंसी फर्म की मदद लेने का फैसला लिया है।
बता दें कि यह मंडी कुल 75 एकड़ के एरिया में बनाई जा रही है। लेकिन अभी तक पहले फेज के तहत 22 एकड़ जमीन पर डेवलपमेंट एक्टिविटी करीब पूरा हो चुका है। शेष 53 एकड़ की जमीन पर कोई इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क शुरू नहीं हुआ।
कंसल्टैंट की जिम्मेदारी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और एरिया डिवैल्पमैंट प्लांस तैयार करने की होगी। इस प्रोजेक्ट के तहत सड़कें, ऑक्शन प्लेटफॉर्म, बिजली, सोलर सिस्टम, पब्लिक हैल्थ सर्विसिज, इलेक्ट्रिकल और एफ्लूएंट ट्रीटमैंट के काम किए जाने हैं। इससे पहले पूरी साइट का सर्वे किया जाएगा।