मसाज के बहाने बुलाकर हुस्न के जाल में फंसाकर अय्याशी की जाती थी। पैसे भी घंटे के हिसाब से वसूले जाते थे, जानिए सैलून में कैसे चल रहा था कारोबार। चंडीगढ़ में सेक्टर-47 के एससीओ नंबर-51 स्थित सैलून मॉडर्न लुक की संचालिका सैलून की आड़ में सैक्स रैकेट चला रही थी।
पुलिस को सोमवार शाम सैलून में सैक्स रैकेट चलने की गुप्त सूचना मिली। सेक्टर-31 थाने की एसएचओ इंस्पेक्टर गुरजीत कौर ने सूचना पर कार्रवाई के लिए तुरंत सोशल वेलफेयर कमेटी को सूचित किया और मदद मांगी। छापेमारी के तहत एक शख्स को फर्जी ग्राहक बनाकर सैलून में भेजा गया। ग्राहक ने सैलून पहुंचकर महिला संचालिका से बातचीत की।
संचालिका ने पुलिस के फर्जी ग्राहक से दो हजार रुपये मांगे। संचालिका ने दो हजार रुपये लेने के बाद एक हजार रुपये उस युवती को दिए और शख्स को उसके साथ भेज दिया। युवती उसे एक केबिन में ले गई। इस बीच पुलिस टीम पहुंच गई, जिसे देखकर सैलून में अफरातफरी मच गई।
एक युवक के साथ मिली युवती
तलाशी के दौरान एक केबिन से पुलिस को चंडीगढ़ निवासी गौरव एक युवती के साथ मिला। साथ ही एक अन्य युवती भी देह व्यापार के गोरखधंधे में संलिप्त पाई गई। सैलून में पांच अन्य युवतियां भी मिलीं। पुलिस पूछताछ में वे वहां होने की वजह नहीं बता सकीं। सैलून की संचालिका की पहचान शालू के रूप में हुई।
पुलिस ने शालू सहित अन्य दो युवतियों और युवक गौरव के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सैलून में मिली पांच अन्य युवतियों को राउंड-अप कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। एसडीएम ने आरोपी शालू और बाकी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि अन्य युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।