सोमवार-को-हुई-बारिश-ने-निगम-की-सफाई-व्यवस्था-की-पोल-खुल-गई

सोमवार को हुई बारिश ने निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई

सोमवार को हुई बारिश ने निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई

चंडीगढ़ में सोमवार को हुई बारिश ने निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। निगम का दावा है कि शहर की रोड गलियों की सफाई पर सवा करोड़ से ज्यादा का खर्च किया जा रहा है। बारिश के दौरान शहर में जगह-जगह जलभराव होने से यातायात पर असर पड़ा। सेक्टर-34 से 43 वाली सड़क पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। कई लोगों की कारें भी रुक गईं।
इन जगहों पर जलभराव
पलसौरा और बापूधाम कालोनी में घरों के अंदर भी घुसा पानी, पीजीआई से लेकर सेक्टर-16 के चौक तक, सेक्टर-17 बस स्टैंड चौक, सेक्टर-34 का पिकाडली चौक, सेक्टर-37 में भाजपा कार्यालय के पास कई जगह पानी जमा हो गया। सेक्टर-26 की मंडी में जगह- जगह कीचड़ हो गया है। धनास, सेक्टर-15,37 और 38 के पार्क में भी पानी भर गया है।

36 में से 18 हजार गलियों की सफाई का दावा
नगर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग का दावा है कि शहर में 36 हजार रोड- गलियां है जिनमें से 18 हजार की सफाई हो चुकी है। जबकि पूरी रोड गलियों की सफाई करने की समय सीमा 30 जून तय की गई थी।
दो घंटे की बारिश में 3 डिग्री गिरा तापमान

Chandigarh rain
उमस और गर्मी से जूझ रहे लोगों को सोमवार सुबह करीब दस बजे घिर आए घने बादलों और ठंडी हवाओं से राहत मिल गई। इसके बाद पूरे ट्राइसिटी में जमकर बारिश हुई। करीब दो घंटे में 43.5 एमएम बारिश हुई। बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आई। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था। हालांकि रात का तापमान नार्मल से चार गुना ज्यादा रिकार्ड किया गया। रविवार रात का तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो इस महीने में दूसरी बार सबसे अधिक था। मौसम विभाग की ओर से दावा किया गया है कि ये बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हुई है। प्री मानसून में अभी दो दिन का वक्त लग सकता है।

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि 20 व 21 जून को भी बारिश के आसार बन रहे हैं। इससे अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।

बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हुई है। प्री मानसून में थोड़ा विलंब है। योग दिवस पर भी बारिश की संभावना बन रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *