चंडीगड़: पंजाब के पर्यटन मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर अपने नाम पर चल रहे फर्जी अकाउंट के प्रति प्रशंसकों को सचेत करते हुए कहा है कि वह बहुत जल्द ही पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ में इस संबंध में शिकायत करेंगे और एक आधिकारिक वेबसाइट भी शुरू करेंगे।
फर्जी अकाउंट से बचे प्रशंसक
सिद्धू ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि Twitter, Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उनके नाम पर फर्जी अकाउंट चलाए जा रहे हैं जिससे उनके प्रशंसक गुमराह हो रहे हैं। उन्होंने अपने प्रशसंकों से इन अकाउंट पर पोस्ट की जा रही सामग्री के प्रति सचेत रहने और ‘लाइक’ तथा ‘कमेंट’ करने से बचने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि Twitter पर उनका एक ही आधिकारिक अकाउंट एट द रेट ऑफ शेरीऑनटॉप (पी डबल) है और एक ही फेसबुक पेज इसी नाम पर चलता है।
सिदू करेंगे अपनी एक वेबसाइट लांच
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी एक वेबसाइट लांच करेंगे जिससे लोगों के साथ सीधे ऑनलाइन संबंध कायम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के जरिए लोगों के सुझाव और फीडबैक भी ली जाएगी जिससे लोगों के सुझावों को सरकारी नीतियों में शामिल किया जा सके।