पंचकूला हिंसा मामले में सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की ‘करीबी’ हनीप्रीत और 15 अन्य को पंचकूला जिला अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान सभी पर मामले में आरोप तय करने को लेकर बहस शुरू हुई। केस की अगली सुनवाई अब 6 मार्च 2018 को होगी।
हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला में 25 अगस्त को दो साध्वियों से दुष्कर्म केस में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा फैलाने का आरोप है। काफी समय तक फरार होने के बाद उसे अक्टूबर में पंजाब के जीरकपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था।
हरियाणा पुलिस ने मामले में 28 नवंबर 2017 को हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। चार्जशीट में सभी आरोपियों को पंचकूला में दंगों और हिंसा की घटना के लिए आरोपी बनाया गया है।
सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों में हनीप्रीत के अलावा आदित्य इंसा, पवन इंसा, सुरेंद्र धीमान, दिलावर इंसा, दान सिंह, चमकौर सिंह और गोविंद राम का नाम भी शामिल है। आदित्य इंसा अब तक फरार है।