हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ी राम रहीम की हनीप्रीत, जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार
पिछले 38 दिन से फरार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की ‘दुलारी’ हनीप्रीत आखिरकार पुलिस के हाथ लग ही गई। हरियाणा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।
पंचकूला कमिश्नर एके चावला ने बताया कि हनीप्रीत को एसीपी मुकेश कुमार ने पटियाला- जीरकपुर रोड पर राउंडअप किया। हनीप्रीत इनोवा गाड़ी में ट्रैवल कर रही थी और इसके साथ एक महिला भी थी। हनीप्रीत को अब कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसका रिमांड मांगा जाएगा।
पुलिस अब हनीप्रीत से पंचकूला हिंसा मामले में पूछताछ करेगी। वहीं राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा से जुड़े राज भी उगलवाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि पुलिस हनीप्रीत से गोपनीय तरीके से पूछताछ करने के मूड में है।
बता दें कि मंगलवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत अचानक सामने आ गई। उसने एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया और पूरे मामले पर खुलकर बात की। राम रहीम के साथ रिश्ते पर भी हनीप्रीत ने काफी कुछ कहा। हनीप्रीत ने इंटरव्यू में खुद को बेगुनाह बताया है।