हलके में ली खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट
हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के अनुयायियों और समर्थकों के पंचकूला का रुख करने की खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट को हलके में लिया। गृह और पुलिस विभाग को एजेंसियों की ओर से पल-पल का अपडेट दिया गया, बावजूद उसके कोई कड़े कदम नहीं उठाए गए।
नतीजन, पुलिस और गृह विभाग के न-न करते और स्थिति नियंत्रण में होने के दावों के बावजूद हालात तानापूर्ण हो गए। डेरा समर्थकों और अनुयायियों के बड़ी तादात में पंचकूला पहुंचने से अब सुरक्षा व्यवस्था के और कड़े इंतजात किए जा रहे हैं। सीमाओं पर नाकाबंदी तो पुलिस ने पहले भी की थी, लेकिन किसी को पंचकूला आने से नहीं रोका जा रहा था, जिससे काफी अनुयायी पहुंच में सफल हुए।
बड़ी तादात देखने के बाद पुलिस को गलती का अहसास हुआ और बसों, वाहनों के साथ ही पैदल आने वालों को रोकने की कोशिश शुरू की गई। अगर पुलिस और गृह विभाग ने जाट आंदोलन से सबक लेते हुए खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर समय से अमल किया होता तो ये स्थिति न बनती। अगर हालात बिगड़ते हैं तो पुलिस के लिए स्थिति पर काबू पाना किसी चुनौती से कम नहीं होगा।