हाईकोर्ट को मिले 6 नए जज,
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के छह वकीलों को हाईकोर्ट जज बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सीनियर एडवोकेट अनिल खेेत्रपाल, अरविंद सिंह सांगवान, राजबीर सेहरावत, महाबीर सिंह सिंधु व सुधीर मित्तल के नाम को वीरवार को कानून एवं न्याय मंत्रालय ने जज बनाने के लिए मंजूरी दे दी। सोमवार को चीफ जस्टिस एसजे वजीफदार इन सभी वकीलों को एडिशनल जज के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
वीरवार को ही हाईकोर्ट के जस्टिस दर्शन सिंह रिटायर हो गए। इसके बाद हाईकोर्ट में मौजूदा समय में जजों की संख्या 47 हो गई है। इसके साथ ही 6 जुलाई को जस्टिस दर्शन सिंह रिटायर हो गए, वहीं 20 जुलाई को जस्टिस स्नेह पराशर तथा 21 जुलाई को जस्टिस एम जियापॉल की रिटायरमेंट है।
28 जून को ही हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल गुरविंदर सिंह गिल और जालंधर के डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज राजशेखर खत्री को हाईकोर्ट के जज पद की शपथ दिलाई गई थी। हाईकोर्ट में मौजूदा समय में जजों की प्रस्तावित संख्या 85 है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट देश के टॉप तीन हाईकोर्ट में शामिल है जहां सबसे ज्यादा जजों के पद खाली हैं।